23 June 2024
Credit: Sonakshi Sinha
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल की हो चुकी हैं. दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. 23 जून 2024 को दोनों ने अपनी मैरिज रजिस्टर कराई.
आज ही का दिन दोनों ने शादी के लिए क्यों चुना? इसके पीछे सोनाक्षी ने वजह बताई है. शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- आज का दिन खास है.
"आज से 7 साल पहले (23.06.2017) को हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखा था. प्यार एक खूबसूरत फॉर्म में और बस तय कर लिया था कि साथ रहेंगे. इस प्यार ने बहुत सारी मुश्किलें पार की हैं."
"आज हम दोनों इस मोमेंट में हैं. हमारे दोनों परिवारों की ब्लेसिंग्स और दोनों भगवान के आशीर्वाद की बदौलत हम यहां तक आ पाए हैं. हम पति-पत्नी बन चुके हैं. सोनाक्षी और जहीर- 23.06.2024"
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की शुरुआत आज से 7 साल पहले यानी की 23.06.2017 में हुई थी. दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन दोनों ने साथ में इसका सामना किया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सोनाक्षी की शादी से पहले परिवार में मतभेद हुआ था, लेकिन बेटी की खुशी के आगे कुछ नहीं. सोनाक्षी को अपना जीवनसाथी चुनने का पूरा हक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर दोनों के पास अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं है. हालांकि, जहीर, आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' में सिर्फ कैमियो रोल करते नजर आएंगे.