16 साल बाद क्यों कुश शाह ने छोड़ा 'तारक मेहता', सामने आई वजह, कौन है नया 'गोली'?

27 July 2024

Credit: Kush Shah

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', टीवी का सबसे लंबे समय से चलने वाला सिटकॉम है. पिछले 16 सालों से ये शो दर्शकों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है.

कुश शाह ने क्यों छोड़ा शो?

शो के फैन्स के लिए 26 जुलाई को एक बुरी खबर आई. मेकर्स ने यूट्यूब पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें गोली उर्फ कुश शाह ने बताया कि वो शो को अलविदा कह रहे हैं.

इसके बारे में जानकारी देते हुए वो इमोशनल भी होते नजर आए. साथ ही मेकर्स असित कुमार मोदी ने उन्हें भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

अब रिपोर्ट्स में कुश शाह के शो छोड़ने के पीछे की वजह सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्टर ने शो को 16 साल बाद मेकर्स या क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं बल्कि पढ़ाई की वजह से छोड़ा है.

हालांकि, कुश ने इसके बारे में अबतक कुछ नहीं कहा है. बस इतना ही बताया है कि वो शो को क्विट करके काफी इमोशनल हो रहे हैं. उनका बचपन क्योंकि इसी सेट पर बीता है.

बता दें कि मेकर्स ने पुराने गोली को अलविदा कहते हुए अपने दर्शकों को न्यू गोली से भी रूबरू कराया. हालांकि, ये एक्टर कौन हैं, अबतक नाम सामने नहीं आया है.

इतना जरूर है कि ये नया गोली भी पुराने गोली की ही तरह लगभग दिखता है. इस नए गोली को अबतक टीवी के किसी भी सीरियल में नहीं देखा गया है.