18 SEPT
Credit: Instagram
शो 'अनुपमा' लाइलाइमट में हैं. बीते कुछ वक्त से शो के विकेट गिरते ही जा रहे हैं. सुधांशु पांडे के बाद मदालसा शर्मा ने भी शो छोड़ दिया है.
उनसे पहले आशीष मेहरोत्रा, पारस कलनावत, मुस्कान बामने ने भी शो को अलविदा कहा. लेकिन किसी से जाने से शो की TRP पर कोई असर नहीं पड़ा.
ऐसे कई शोज हैं जिनके लीड एक्टर्स ने शो बीच में छोड़ा. भले वो 'तारक मेहता' फेम दिशा वकानी-शैलेश लोढ़ा हों या 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हिना खान-करण मेहरा.
थोड़े समय के लिए भले ही टीआरपी लड़खड़ाई हो, लेकिन कोई शो बंद नहीं हुआ. बार्क रेटिंग में टॉप 10 में जगह बनाए रखी. तो आखिर क्या है इसकी वजह...
1. सबसे बड़ी वजह शो की सालों से बनाई साख और ऑडियंस है. ये सभी लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में शामिल हैं. इसलिए 2-3 एक्टर्स के जाने से शो पर फर्क नहीं पड़ा.
2. अक्सर देखा गया है एक्टर्स तभी शो छोड़ते हैं जब उनके लिए शो में कुछ करने लायक नहीं बचता. या वो कहानी की मेन प्रायोरिटी नहीं रहते. स्टोरी का फोकस उनपर नहीं रहता.
धीरे-धीरे साइडलाइन हुए इन एक्टर्स का जाना शो को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाता. मेकर्स पहले से स्टोरीलाइन का फोकस किसी और पर शिफ्ट कर देते हैं.
3. अगर किसी एक्टर का किरदार बस शोपीस बनकर रह जाएगा तो भी लोगों को उनके जाने से खास फर्क नहीं पड़ेगा. फैंस थोड़ा अपसेट होंगे फिर नॉर्मल हो जाते हैं.
4. सबसे बड़ा रोल इसमें क्रिएटिव टीम का है. किसी बड़े एक्टर के जाने के बाद ऐसी कहानी दिखाना कि ऑडियंस का इंटरेस्ट बना रहे, ये सबसे अहम है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण शो 'तारक मेहता' है. किसी ने दयाबेन के बिना शो की कल्पना नहीं की होगी. लेकिन दिशा वकानी के जाने के बाद भी ये TRP में टॉप पर है.