30 July 2024
Credit: Social Media
सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. सना फिनाले वीक में पहुंच चुकी हैं और जीत से बस एक कदम पीछे हैं.
सना के गेम पर नजर डालें तो शुरुआत से अब तक वो फ्रंट फुट पर गेम खेल रही हैं. सना बीबी ओटीटी 3 की सबसे बेबाक और बिंदास फीमेल कंटेस्टेंट हैं.
सना ने पहले दिन से डंके की चोट पर ये बोला है कि वो शो जीतने आई हैं. सना का फोकस शुरुआत से ट्रॉफी जीतने पर ही रहा है.
टास्क हो या फिर कैप्टनशिप, सना हर चीज में खरी उतरी हैं. उन्होंने जरूरत पड़ने पर अपने दोस्तों का साथ भी दिया और गलत के खिलाफ आवाज भी उठाई.
सना ने हमेशा बिंदास होकर गेम खेला. सही के लिए स्टैंड लेने से वो कभी कतराई नहीं.
वीकेंड का वार में अनिल कपूर से फटकार सुनने के बाद भी सना ने खुद को टूटने नहीं दिया. वो निगेटिविटी की तेज आंधी में भी चट्टान की तरह खड़ी रहीं.
शो में उन्होंने अपने ग्लैमर का तड़का भी लगाया. अगर हम कहें कि सना ब्यूटी विद ब्रेन का कंप्लीट पैकेज हैं तो ये गलत नहीं होगा.
सना बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने की पूरी हकदार हैं. हालांकि, शो का रिजल्ट क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
सना मकबूल की बात करें तो वो मुंबई की रहने वाली हैं. सना पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
सना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2009 में वो रिएलिटी शो MTV स्कूटी टीन दीवा में दिखी थीं.
इसके बाद उन्होंने 'ईशान: सपनों की आवाज दे', कितनी मोहब्बत है 2, अर्जुन जैसे टीवी शोज में भी काम किया.
हालांकि, सना को पहचान 2021 में खतरों के खिलाड़ी 11 से मिली. लेकिन फिर भी वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार नहीं हो पाईं. हिंदी टीवी के अलावा सना ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
बता दें कि सना ने 2012 में फेमिना मिस इंडिया पीजेंट में भी पार्टिसिपेट किया था. वो मिस इंडिया का खिताब तो नहीं जीती थीं, लेकिन उन्होंने फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल अपने नाम किया था.
सना फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रही हैं. शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली है. लेकिन अब ये देखने वाली बात होगी कि उनका करियर उड़ान भरेगा या नहीं.