शाहरुख खान की बेटी को फ‍िल्म में क्यों किया कास्ट? जोया अख्तर ने दिया जवाब

26 NOV 2023

Credit: Aajtak

द आर्चीज की कास्ट में सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान को लेकर हो रही है. 

सुहाना बनीं वेरोनिका

फिल्म में सुहाना के साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी हैं. सवाल उठ रहे हैं कि जोया अख्तर ने आखिर उन्हें कास्ट क्यों किया है. 

आजतक से बातचीत में जोया ने इसका जवाब दिया और बताया कि वो इस रोल के लिए बेहद सूटेबल हैं. 

जोया ने कहा- क्योंकि मैंने उनका ऑडिशन लिया, वो मुझे पसंद आए. वो रोल में फिट हुए. मैं फिल्म मेकर हूं, मेरा जॉब है मेरी फिल्म के लिए बेस्ट करना. 

इसी के लिए मुझे पैसे मिलते हैं. ये स्टार किड्स हैं नहीं, वो खुद को कभी ऐसा नहीं बुलाते हैं, आप लोग बुलाते हैं. वो एक्टर्स हैं.  

इसके साथ ही जावेद ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा नेपोटिज्म की बात होती रहती है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि फिल्म इंडस्ट्री नेपोटिज्म हो ही नहीं सकता. 

क्योंकि ये इलेक्शन ऐसा है कि धांधली हो ही नहीं सकती. क्योंकि यहां स्टार ऑडियन्स बनाती है. ये ब्यूकोक्रेसी में हो सकता है, एजेंसी में हो सकता है. यहां नहीं. 

प्रोड्यूसर अपने रिस्क पर फिल्म बना रहा है, उसके पैसे लग रहे हैं, फ्लॉप होगी तो उसका पैसा चला जाएगा. बिजनेसमैन तो अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे को दे देता है. वो नेपोटिस्ट है. 

द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सुहाना खान के साथ अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहुजा, खुशी कपूर, अदिती डॉट, युवराज मेंडा भी लीड रोल में हैं.