22 JAN 2025
Credit: Instagram
गोविंदा और उनके भांजे-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के झगड़ों की खूब चर्चा हुई थी. इसमें दोनों की पत्नी सुनीता और कश्मीरा का भी अहम रोल बताया गया था.
सालों तक दोनों फैमिलीज के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. हालांकि अब इस अनबन को खत्म कर गोविंदा-कृष्णा तो साथ आ गए हैं, लेकिन कश्मीरा और सुनीता के बीच की तल्खियां अब भी बाकी हैं.
गोविंदा के एक और भांजे और एक्टर विनय आनंद ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में सुनीता के बिहेवियर पर बात की और बताया कि वो और कश्मीरा एक जैसे नेचर के हैं.
सुनीता और कश्मीरा के बीच के झगड़े को याद करते हुए विनय बोले कि सुनीता मामी कभी-कभी थोड़ी रफ हो जाती हैं, लेकिन सिर्फ जुबान से.
कभी-कभी वो कुछ ऐसा कह देंगी जो वो नहीं चाहती हैं, या उनका मतलब नहीं है, लेकिन सुनने में अच्छा नहीं लगेगा. कठोर लगती हैं लेकिन वो दिल की साफ हैं.
कश्मीरा और सुनीता मामी का वो हाल है कि जैसे एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती. विनय के मुताबिक कश्मीरा का नेचर भी सुनीता जैसा ही है.
विनय ने आगे बताया कि सुनीता कभी गोविंदा को कश्मीरा से मिलने से नहीं रोकती हैं. सुनीता मामी कभी गोविंदा या अपने बेटे यशवर्धन को नहीं बोलेंगी कि कश्मीरा से बात मत करो.
ये हमारे फैमिली की खासियत है. सब अपना मैटर पर्सनली हैंडल करते हैं. सुनीता मामी ऐसी हैं ही नहीं कि किसी को बोलें तुम ऐसा मत करो, वैसा मत करो.
हालांकि विनय ने बताया कि ये मैटर तब बढ़ा जब कृष्णा अभिषेक को अपनी पत्नी कश्मीरा के लिए स्टैंड लेना पड़ा और उसने गोविंदा के घर आना जाना बंद कर दिया.
विनय बोले- मामा के पास उसने जाना बंद कर दिया था. बीच में मामी ने तो मेरी वाइफ को भी कुछ कह दिया था. लेकिन उन्हें खुद ही एहसास हुआ तो वो फोन कर के सॉरी बोलीं.
फैमिली में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप जब डिस्कस करते हो, आपस में बात करते हो तो बहुत सारी चीजें हो जाती हैं. लेकिन मेरी पत्नी ने कभी मीडिया में आकर कुछ नहीं कहा.
लेकिन एक चीज रही कि मैंने मेरा कनेक्शन कभी मेरे मामा से नहीं तोड़ा. विनय के मुताबिक कृष्णा ने गोविंदा से कनेक्शन तोड़कर गलत किया था.