महीनों बाद मुंबई लौटेंगी अनुष्का? पोस्ट में दिया हिंट, लिखा- जल्द मिलूंगी...

22 AUG 2024

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंदन में बच्चों संग फैमिली टाइम बिता रहे हैं. लेकिन लगता है अब एक्ट्रेस मुंबई लौटने वाली हैं.

मुंबई लौटेंगी अनुष्का?

अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए हिंट दिया है. एक्ट्रेस ने बेबी फूड ब्रांड का एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे वो एंडोर्स करती हैं.

ब्रांड ने 4 सितंबर को मुंबई में मीट एंड ग्रीट इवेंट रखा है. जिसके तहत कुछ लकी पेरेंट्स को अनुष्का से मिलने का मौका मिलेगा.

इस मीट एंड ग्रीट इवेंट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- आप लोगों से जल्द मिलूंगी.

एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं एक्ट्रेस महीनों बाद मुंबई लौटने वाली हैं.

वैसे अभी ये कंफर्म नहीं है कि एक्ट्रेस इवेंट के लिए मुंबई आएंगी और पर्सनली पेरेंट्स से मिलेंगी या फिर वर्जुअल मीट रखेंगी.

अनुष्का बच्चों के होने के बाद स्क्रीन से दूर हैं. वो अब दो बच्चों की मां हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है.

पिछले कई दिनों से अटकलें हैं एक्ट्रेस पति कोहली संग हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो गई हैं. वे बच्चों को नॉर्मल लाइफ देना चाहते हैं.