BB: खाते-पीते, रैप बनाते फिनाले में पहुंचे नेजी, मुनव्वर-स्टैन की तरह फैंडम के दम पर जीतेंगे शो?

1 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले बस 1 दिन दूर है. शो को टॉप 5 खिलाड़ी मिल चुके हैं. इनमें 'नेजी द बा' भी शामिल हैं.

फिनाले में पहुंचे नेजी

रियलिटी शो में पूरा डेढ़ महीना अपनी धुन में मस्त चले नेजी को फिनाले में देख कईयों का कहना है उन्होंने ऐडा बनकर पेड़ा खाया है.

जहां बाकी खिलाड़ियों की बीबी जर्नी में उथल-पुथल हुई. चांटे पड़े हैं, हाथापाई की, गालियां खाईं... वहीं नेजी सुमड़ी में सबको मात देकर फिनाले के इतना करीब पहुंचे.

नेजी बीबी हाउस में खाते-पीते और सोते हुए ज्यादा दिखे. इसके अलावा सना मकबूल-सना सुल्तान संग वाइबिंग करते पाए गए. घर में बातों से ज्यादा उन्होंने रैप किया.

बीबी जर्नी में नेजी का पारा भी चढ़ा. लेकिन 2 मिनट बाद वो सॉरी मोड में दिखे. टास्क में भी नेजी ने किल नहीं किया, हां अपने कंसर्ट में जरूर धूम मचाई.

नेजी का घर में भले ही कम योगदान रहा हो, लेकिन इतना जरूर है उन्होंने ईमानदारी से गेम खेला. दिखने के लिए फेक ड्रामा क्रिएट नहीं किया.

शायद यही वो वजह है नेजी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. उनके अंदर छिपी मासूमियत और नेकी ऑडियंस के दिल पर चोट करती है.

फिनाले में उनका रणवीर शौरी और सना मकबूल से कड़ा मुकाबला होने वाला है. रैपर कम्यूनिटी में उनका परचम लहरा है. भाइयों का उन्हें फुलऑन सपोर्ट है.

मुनव्वर फारुकी और एमसी स्टैन जितना बड़ा उनका फैंडम भले ही नहीं है, लेकिन ऑडियंस का कुछ कह नहीं सकते. जनता के प्यार के आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं.

अगर नेजी शो जीतते हैं, तो एक सच्चे इंसान की जीत होगी. क्योंकि लंबे वक्त बाद कोई रियल पर्सनलैटी के साथ गेम जीतने में कामयाब होगा. देखते हैं क्या होता है रिजल्ट.