27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: एएफपी/रॉयटर्स/गेटी इमेज
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में कॉमेडियन क्रिस रॉक को चांटा मारने वाले विल इस बार एक सिंगर को 'Kiss' करने को लेकर आलोचना झेल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर विल स्मिथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें स्पेनिश सिंगर इंडिया मार्टिनेज संग स्टेज पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं.
ये वीडियो मियामी में हुए Premio Lo Nuestro अवॉर्ड्स की है. यहां विल और इंडिया अपने गाने 'फर्स्ट लव' को परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान दोनों को इंटीमेट मोमेंट शेयर करते देखा गया.
परफॉरमेंस के दौरान इंडिया ने विल स्मिथ की गर्दन को थाम लिया, दोनों के दूसरे के बेहद करीब थे. उन्हें देखकर लग रहा था कि दोनों सिंगर Kiss करने वाले हैं.
यहां एक पल ऐसा भी आया जब विल और इंडिया पास आए. विल ने Kiss के लिए अपने होंठों से इशारा किया, हालांकि इंडिया दूसरी ओर पलट गईं. 56 साल के विल स्मिथ अपनी इस वीडियो के चलते आलोचना का सामना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स, खासकर विल की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के फैंस एक्टर के पीछे पड़ गए हैं. यूजर्स ने इस पल को 'शर्मनाक', 'क्रिंज' और 'अनुचित' बता दिया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं इंतजार कर रहा था कि जेडा स्टेज पर आएगी और अपने पति को Kiss करने के लिए सिंगर को चांटा मारेंगी.' दूसरे ने लिखा, 'ये पूरी वीडियो क्रिंज है.'
विल स्मिथ और जेडा की शादी साल 1997 में हुई थी. 2023 में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो और विल पिछले 7 सालों से अलग रह रहे हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटा जेडन और बेटी विलो.