19 SEPT
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 के साथ लौटने वाला है. शो का प्रोमो भी आ चुका है. जो कि काफी मजेदार है.
सीजन 1 धमाकेदार रहा था. लेकिन शो में सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर को ना देखकर फैंस का दिल टूटा था.
फैंस लगातार ये अपील करते रहे कि सुमोना को शो में लेकर आओ. लोगों को कपिल संग उनकी केमिस्ट्री क्यूट लगती है.
तो क्या फैंस की डिमांड पर सुमोना और चंदन प्रभाकर सीजन 2 में वापसी करेंगे? इसका जवाब अर्चना पूरन सिंह ने दिया है.
टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- आपको इस बारे में नेटफ्लिक्स या शो के प्रोड्यूर्स से पूछना पड़ेगा. हमें इसकी जानकारी नहीं है.
'हम नहीं जानते उनके शो में लौटने के कितने चांस हैं.' अर्चना की बात सुनकर लगता है सुमोना-चंदन के लौटने का अभी कोई सीन नहीं है.
शो के प्रोमो में भी दोनों नजर नहीं आए हैं. लगता है फैंस को ये सीजन भी दोनों एक्टर्स के बिना देखना होगा.
सुमोना इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं. हालांकि शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कोई नया शो साइन नहीं किया है.
कपिल के शो में इस बार भी धमाल मचने वाला है. जाह्नवी, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ठ जैसे सितारे शो में गेस्ट बनेंगे.