विंबलडन 2024 में क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा, स्टाइलिश अंदाज पर फैंस फिदा

9 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी विंबलडन 2024 में क्वार्टर फाइनल मैच देखने पहुंचे हैं. दोनों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विंबलडन में सिद्धार्थ-कियारा

इस वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा को विंबलडन 2024 के स्टैंड में बैठा हुआ देखा जा सकता है. उन्होंने प्रेस से बातचीत भी की.

स्टार स्पोर्ट्स ने कियारा और सिद्धार्थ से स्पोर्ट्स को लेकर बातचीत की. इस दौरान कपल ने मेंस क्रिकेट टीम की तारीफ की और वुमन टीम को प्रोत्साहित किया.

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्हें कोर्ट में जाते, मीडिया से बात करते और फोटो के लिए पोज करते देखा जा सकता है.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा विंबलडन 2024 में उबर कूल लुक में पहुंचे थे. एक्ट्रेस ने ब्लू पैंट सूट पहना था तो वहीं सिद्धार्थ जींस, ब्लू शर्ट, ग्रीन टाई और व्हाइट ब्लेजर पहने दिखे.

सिद्धार्थ और कियारा को विंबलडन 2024 क्वार्टर फाइनल में देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हो गए हैं. यूजर्स दोनों के स्टाइलिश लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

सिद्धार्थ और कियारा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस को जल्द फिल्म 'वॉर 2' में देखा जाने वाला है. वहीं सिद्धार्थ पिछली बार 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे.