टॉम क्रूज को पकड़कर चूमने लगी फीमेल फैन, ओलंपिक सेरेमनी में एक्टर का स्टंट वायरल

12 AUG

Credit: Social Media

पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है. 11 अगस्त को ओलंपिक की ग्रैंड क्लोजिंग सेरेमनी हुई.

टॉम क्रूज को फैन ने किया Kiss

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुआ था, जिसमें दुनियाभर के एथलीट्स के साथ हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने भी फैंस का ध्यान खींचा. 

क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज को देखकर फैंस बेकाबू हो गए. हर कोई एक्टर संग सेल्फी लेने के लिए बेकरार नजर आया. 

लेकिन एक्टर को देखकर एक फीमेल फैन इतनी ज्यादा एक्साइटेड हो गई कि उसने भारी भीड़ के बीच एक्टर को जकड़ लिया और फिर उन्हें जबरन गाल पर Kiss कर लिया. 

टॉम क्रूज भी एक पल के लिए शॉक्ड नजर आए, लेकिन उन्होंने हंसकर सिचुएशन को बखूबी संभाला.

इंटरनेशनल इवेंट में टॉम क्रूज को इस तरह जबरन Kiss करने पर लोग महिला को क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि अगर कोई आदमी किसी एक्ट्रेस के साथ ऐसा करता तो बवाल हो जाता.

टॉम क्रूज की बात करें तो उन्होंने ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में अपने धमाकेदार स्टंट से फैंस को क्रैजी कर दिया.

बता दें कि ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी के बाद टॉम क्रूज ने फुल टशन में एंट्री ली. वो तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए ओलंपिक फ्लैग लेकर गए. 

उन्होंने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए पहले चार्टर्ड फ्लाइट में एंट्री की और फिर हवा में डाइव करके पैराशूट के जरिए जमीन पर लैंडिंग की.

टॉम क्रूज को एक्शन अवतार में जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया.