भरी महफिल में एक्टर का कॉलर पकड़कर महिला ने मारे जोरदार थप्पड़, देखते रह गए लोग, Video 

26 OCT

Credit: Social Media

पॉपुलर तेलुगू एक्टर एनटी रामास्वामी के एक वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वीडियो में एक्टर को एक महिला जोर-जोर से थप्पड़ लगाती नजर आ रही है. 

एक्टर को महिला ने मारे थप्पड़

दरअसल, एक्टर एनटी रामास्वामी हैदराबाद में अपनी फिल्म 'लव रेड्डी' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. वो इवेंट में अपने को-स्टार्स संग बातों में बिजी थे. 

तभी सामने से एक अनजान महिला स्टेज पर आई और एक्टर एनटी रामास्वामी की शर्ट का कॉलर पकड़कर उनपर थप्पड़ों की बरसात करने लगी. 

एनटी रामास्वामी को पिटता देख सुरक्षाकर्मी और एक्टर्स अंजन रामचंद्र और श्रावणी कृष्णवेनी सहित तमाम दूसरे सितारों ने उन्हें बचाया. इसके बाद सिक्यॉरिटी ने महिला को वहां से बाहर निकाला. 

एक्टर एनटी रामास्वामी को जोरदार एक के बाद एक थप्पड़ लगाते हुए महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग दंग हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म में एनटी रामास्वामी ने विलेन का रोल प्ले किया है. फिल्म में एक्टर का वॉयलेंट किरदार पसंद ना आने पर महिला भड़क गई और उसने एक्टर को गुस्से में पीटना शुरू कर दिया. 

महिला ने एक्टर से ये भी पूछा- लीड कपल को परेशान क्यों किया? ये सुनकर वहां मौजूद लोग उन्हें समझाते दिखे कि ये सिर्फ एक फिल्म है.

लेकिन एनटी रामास्वामी के साथ जो भी हाथापाई हुई है, वो उससे शॉक्ड में हैं. 

वहीं, फिल्म 'लव रेड्डी' की बात करें तो ये क्लासिक लव स्टोरी है. एनटी रामास्वामी ने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया है, वो लीड एक्टर्स की परेशानियां बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.