12 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी आज राधिका मर्चेंट से हो रही है. इस खास सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए खास मेहमानों को बुलाया गया है.
इन्हीं में से एक WWE चैम्पियन रहे रेसलर जॉन सीना भी हैं. सीना अमेरिका से भारत 12 जुलाई की सुबह आए थे. शादी में उन्हें देसी लुक में देखा गया.
बेबी ब्लू और व्हाइट शेरवानी पहने जॉन सीना ने इंडियन पैपराजी से मुलाकात की. साथ ही वेडिंग वेन्यू पर कैमरा के लिए पोज भी किया.
सीना कभी कैमरा को नमस्ते करते दिखे तो कभी अपना फेमस हैंड जेस्चर करते नजर आए. अपनी उंगलियों को फैलाकर अपने चेहरे के सामने उन्होंने अपने हाथ को लहराया.
अगर आपने WWE मैच देखे हों तो जॉन सीना का ये सिग्नेचर जेस्चर हुआ करता था, जिसमें वो कहते थे- Now You Can't See Me.
इसी जेस्चर की वजह से जॉन सीना को लेकर जोक और मीम्स की शुरुआत हुई थी. उनकी तस्वीरों को देखकर कहा जाता है कि उनमें कोई नजर नहीं आ रहा. जॉन अदृश्य हैं.
जॉन सीना, अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने को लेकर काफी खुश नजर आए. उनकी वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं.
जॉन सीना, एक रेसलर के अलावा एक्टर और रैपर भी हैं. रेसलिंग मैच में भी उन्हें रैप करते देखा जाता था. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म 'द सुसाइड स्क्वाड', 'बार्बी', 'फास्ट एक्स' में नजर आ चुके हैं.