18 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उनके बेटे वेदविद के साथ नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
नई तस्वीर में यामी गौतम और नन्हे वेदविद को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में देखा जा सकता है. असल में यामी के पति और डायरेक्टर आदित्य धर अपनी नई फिल्म की शूटिंग वहां कर रहे हैं.
आदित्य धर और एक्टर संजय दत्त अपनी नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों अमृतसर में हैं. दोनों ने अपने शेड्यूल से वक्त निकालकर गोल्डन टेंपल में माथा टेका.
यहां उनके साथ यामी गौतम और वेदविद भी नजर आए. फोटो में एक्ट्रेस ने बेटे को गोद में उठाया हुआ है. सभी कैमरा के लिए मुस्कुराते हुए पोज कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई है. इससे पहले आदित्य धर ने यामी और बेटे वेदविद की फोटो शेयर की थी. इस फोटो में नन्हे वेदविद की क्यूटनेस देखने लायक थी.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आदित्य धर और संजय दत्त साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल काम कर रहे हैं.
यामी गौतम के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था. डायरेक्टर ज्योति देशपांडे की बनाई इस फिल्म को आदित्य ने प्रोड्यूस किया था.