4 महीने पहले बनी मां, काम पर लौटने को बेताब एक्ट्रेस, बोली- कुछ तो...

28 Sep 2024

Credit: Yami Gautam

एक्ट्रेस यामी गौतम अपने टैलेंट और रोल्स में एक्स्पेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं. कुछ 4 महीने पहले ही यामी ने बेटे को जन्म दिया. 

काम पर लौटीं यामी

आजकल यामी पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. बेटे की अच्छी परवरिश के अलावा वो अपने काम को भी मिस करती रहती हैं. 

हाल ही में यामी एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां उन्हें देखकर हर कोई खुश नजर आया. यामी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि वो कबसे इस मोमेंट का इंतजार कर रही थीं.

यानी में लिखा- पूरे 4 महीने बाद मैं काम पर लौटी हूं और बहुत खुश हूं. इसके साथ एक्ट्रेस ने इवेंट कंपनी का भी शुक्रिया अदा किया. 

यानी ने इवेंट में रेड सूट पहना था. ओपन हेयर, झुमके और लाइट मेकअप किया था. यामी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

बता दें कि बेटे के होने के बाद यामी कुछ समय के लिए पहाड़ों पर रहने के लिए चली गई थीं. दरअसल, यामी हिमाचल प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं.

ऐसे में उन्होंने बेटे संग पहाड़ों में काफी दिन गुजारे. काम के सिलसिले में वो मुंबई लौटी हैं. हालांकि, अबतक यामी ने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है.