6 महीने पहले मां बनी थीं यामी, पहली बार बताया हाल- ज‍िंदगी ब्लर हो गई....

14 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 6 महीने पहले उन्होंने अपने बेटे वेदविद को जन्म दिया था. अब पहली बार बच्चे के बारे में उन्होंने बात की.

बदल गई यामी की जिंदगी

यामी गौतम ने मई 2024 में बेटे को जन्म दिया था. अब एचटी सिटी संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी कभी-कभी विश्वास नहीं होता कि मैं एक मां हूं.'

'खासकर जब मैं किसी और से बात करते हुए वेदविद को अपना बेटा बुलाती हूं. वही वक्त होता है जब आप ये बात जोर से बोलकर सबके सामने रख रहे होते हो.'

यामी ने कहा कि बच्चा होने के बाद उनकी जिंदगी एकदम बदल गई है. वो बोलीं, 'मुझे याद है अस्पताल से जिस दिन मैं घर वापस आई सभी मेरे बच्चे को देखना चाहते थे. जैसा हर परिवार में होता है.'

'मैं एक पल के लिए आदित्य के साथ बैठी थी और मैंने उन्हें कहा कि मेरी इस पल के पहले की जिंदगी मुझे ब्लर लग रही है. आप एक बच्चे को जन्म नहीं दे रहे हो, आप खुद को भी जन्म दे रहे हो.'

एक्ट्रेस ने कहा कि इमोशनल, फिजिकली और दिमागी रूप से उस पल में सबकुछ बदल गया था. यामी ने ये भी बताया कि उनकी मां बच्चे का ख्याल रखने में उनकी हर तरह से मदद कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कितनी भी पढ़ाई कर ली जाए, कुछ भी आपको बच्चे के जन्म के लिए सीख नहीं दे सकता. यामी बोलीं कि वो रोज अपने बेटे से कुछ न कुछ सीख रही हैं.

अपने पति और डायरेक्टर आदित्य धर के बेबी संग कनेक्शन पर यामी ने कहा, 'वो बहुत अच्छे पिता हैं, बर्प एक्सपर्ट हैं और वेदविद उनसे बेहद प्यार करता है.'

'आपको देखना चाहिए जब वो आदित्य को देख लेता है तो क्या होता है. वो एकदम खिल उठता है और उनकी गोद में कूद जाता है.' यामी और आदित्य की शादी 4 जून 2021 को हुई थी.