yami gautam 22ITG 1741100427580

'मुझे लोगों को नहीं बताना रोज क्या खाती हूं, कहां ग‍िर गई थी' क्यों बोलीं यामी गौतम?

AT SVG latest 1

4 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

yami gautam 24ITG 1741100430461

यामी गौतम बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. देशभर में एक्ट्रेस के करोड़ों दीवाने हैं, जो उनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं. हालांकि यामी का अपना रूल है.

यामी ने कही ये बात

yami gautam 27ITG 1741100434612

अब इस रूल के बारे में यामी गौतम ने बताया है. यामी ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आजकल की दुनिया सोशल मीडिया के दम पर ही चल रही है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को दूर रखने का फैसला उन्होंने खुद किया है.

yami gautam 25ITG 1741100431827

यामी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं बताना चाहतीं कि उन्होंने नाश्ते में क्या खाया. न ही वो ये बताना चाहती हैं कि जिम में उन्हें चोट लग गई थी, क्योंकि इससे बस अलग-अलग पोर्टल्स को खबरें लिखने के लिए कंटेंट मिलेगा और कुछ नहीं.

एक सीनियर एक्टर की बात को याद रखते हुए यामी गौतम ने कहा कि जितना कम लोग आपको जानेंगे उतना ही आसान आपको उन्हें अपने किरदार के लिए कंविन्स करना होगा.

yami gautam 3ITG-1741100446141

yami gautam 3ITG-1741100446141

yami gautam 2ITG 1741100426059

यामी गौतम ने अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया की नजरों से दूर रखा हुआ है. वो कभी-कभार अपने पति और बहन की फोटोज पोस्ट करती हैं. उन्होंने अभी तक बेटे वेदविद का चेहरे भी फैंस को नहीं दिखाया है.

yami gautam 28ITG 1741100436151

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो यामी गौतम को पिछली बार नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'धूम धाम' में देखा गया था. इसमें उनके हीरो प्रतीक गांधी थे.

फिल्म में यामी गौतम का मस्तमौला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. साथ ही प्रतीक संग उनकी जोड़ी को भी खूब प्यार मिला. ये फिल्म हिट हो गई है.

yami gautam 2ITG-1741100442099

yami gautam 2ITG-1741100442099