ड‍िलीवरी के 9 महीने बाद बेटे को छोड़ कैसे काम पर लौटीं यामी? बोलीं- मां ने कहा था...

3 MAR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस यामी गौतम ने पिछले साल मई में बेटे वेदविद को जन्म दिया था. मां बनने के 9 महीने बाद ही यामी काम पर लौट आई थीं.

यामी ने झेली मुश्किलें

हाल ही में यामी ने मां बनने की फीलिंग्स और डिलीवरी के तुरंत बाद काम पर लौटने के अपने फैसले के बारे में बात की. यामी ने बताया कि पति आदित्य बहुत डेडिकेटेड पिता है. उन्होंने बहुत साथ दिया.

HT से यामी बोलीं- मैं इस फैक्ट को अंडरलाइन नहीं करती क्योंकि मैं कोई बेंचमार्क नहीं सेट करना चाहती. चाइल्ड बर्थ का एक्सपीरियंस लेने के बाद...

मैं कह सकती हूं कि ये इंसानी तौर पर सबसे कठिन चीजों में से एक है, जिसे आप अनुभव कर सकते हैं और सहन कर सकते हैं. बेशक, ये खूबसूरत है. 

लेकिन साथ ही ये चैलेंजिंग भी बहुत है, खासकर डिलीवरी के बाद, इसलिए हर किसी का अपना तरीका होता है. हर किसी का शरीर, हर किसी का ट्रीटमेंट अलग हो सकता है. 

यामी ने आगे बताया कि उन्हें इंस्पिरेशन अपने घर से ही मिलती है. इसलिए डिलीवरी के बाद काम करना मुश्किल नहीं रहा. वो बोलीं- मैं मजबूत महिलाओं के परिवार से आती हूं. 

मेरी नानी सबसे मजबूत महिलाओं में से एक थीं. वो बेहद प्रोग्रेसिव थीं और मेरी मां पहली व्यक्ति थीं जिन्होंने एक मां के तौर पर मुझसे कहा था कि यामी, इस फीलिंग को कभी अपने आसपास मत आने दो. 

क्योंकि तुमने अपनी पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत की है. तुम एक आजाद लड़की रही हो और इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो तुम्हें अपनी इच्छा के मुताबिक काम करने और हासिल करने से रोके.

यामी की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर धूम धाम फिल्म रिलीज हुई है. इस रॉम-कॉम में उनके साथ प्रतीक गांधी भी हैं. फिल्म को खूब पसंद किया गया है.