बधाई हो! एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे का रखा संस्कृत में ये खास नाम

20 May 2024

Credit: Social Media

बधाई हो...! बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.

यामी ने बेटे को दिया जन्म

यामी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर ने सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस संग पेरेंट बनने की गुड न्यूज शेयर की है.

पेरेंट क्लब में शामिल होकर यामी और आदित्य सुपर हैप्पी हैं. पोस्ट में आदित्य ने ये भी बताया है कि उनके बेटे का जन्म अक्षय तृतीया के पवित्र दिन हुआ है. इस हिसाब से कपल के बेटे का जन्म 10 मई को हुआ है. 

आदित्य ने बेटे का नाम भी बता दिया है. कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम Vedavid रखा है. ये एक संस्कृत नाम है, जो वेदा (veda) और विद  (vid) से मिलकर बना है. 

वेदविद् नाम का मतलब होता है वेदों को जानने वाला. यह भगवान विष्णु का भी एक नाम है.

आदित्य धर की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं और उनके नन्हे राजकुमार Vedavid  पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर से शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद कपल के घर नन्हे बच्चे की किलाकारी गूंजी है. 

कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी को आखिरी बार आर्टिकल 370 में देखा गया था. उनकी मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं, एक्ट्रेस के पति आदित्य पेशे से एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यसर हैं.