जन्म के 7 महीने बाद यामी ने दिखाई बेटे की पहली झलक, पति आदित्य ने शेयर की फोटो

29 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर इस साल मई में पेरेंट्स बने थे. यामी ने बेटे वेदविद को जन्म दिया था. तब से अभी तक कपल ने बच्चे की एक भी झलक फैंस को नहीं दी थी. 

बेटे संग दिखीं यामी 

अब इसमें बदलाव हुआ है. यामी गौतम ने 28 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एक्ट्रेस को पति आदित्य ने उन्हें बधाई दी.

आदित्य धर ने पत्नी यामी गौतम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी कुछ क्यूट फोटोज शेयर कीं. इसी में से एक में यामी को बेटे वेदविद के साथ देखा जा सकता है.

फोटो में यामी गौतम ने बेटे वेदविद को गोद में लिया हुआ है. व्हाइट कैप, पिंक स्वेटर और रेड पायजामा पहने नन्हा वेदविद बेहद क्यूट लग रहा है. बच्चे का चेहरे कैमरा से दूसरी तरफ है.

आदित्य ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बेटर हाफ को हैप्पी बर्थडे. लव यू वेदू की मम्मी.' इसके जवाब में यामी ने कमेंट किया, 'awww... थैंक यू वेदू के पापा.'

फैंस नन्हे वेदविद की पहली झलक पाकर बेहद खुश हैं. सभी बच्चे को क्यूट और प्यारा बता रहे हैं. वहीं यामी को भी जन्मदिन की बधाइयां चाहनेवालों से मिल रही है.

यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से जून 2021 में शादी की थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था.