7 घंटे इंटरव्यू-मेंटल स्ट्रेस, बिग बॉस में सेलेक्शन नहीं आसान, बेलने पड़ते हैं पापड़

13 JAN

Credit: Instagram

यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 18 में ग्लैमर का तड़का लगाया. उन्हें शहनाज गिल की डुप्लीकेट भी कहा गया. लेकिन घर से वो जल्दी एविक्ट हो गईं.

यामिनी का खुलासा

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बिग बॉस के सेलेक्शन प्रोसेस को रिवील किया है. उनके मुताबिक, शो में एंटर करना इतना आसान नहीं होता है.

यामिनी ने कहा- हमारे बहुत इंटरव्यूज हुए थे. बहुत सारी ग्रिलिंग हुई थी. हम लोगों ने 6-7 घंटे का इंटरव्यू दिया है. जिसमें 4 लोग बैठे हुआ करते थे.

वो चारों लोग हमसे सवाल जवाब पूछ रहे हैं. रैपिड सवाल पूछ रहे हैं. हमें प्रेशर में डाला जाता है ताकि वो हमारे रिएक्शन को जान पाएं.

आपका धैर्य और सहने की क्षमता को चेक करते हैं. कितनी जल्दी आप रिएक्ट करोगे, कितनी समझदारी के साथ आप जवाब दे पाते हो...सारे तरह के टेस्ट हुए हैं.

वो चेक करते हैं कि आप बिग बॉस के अंदर जा रहे हो, वहां रह भी पाओगे या 2 दिन के अंदर रोने लग जाओगे और मेकर्स से दरवाजा खोलने की जिद करोगे.

शो में सेलेक्शन आपके मेंटल टोलरेंस, इंटेलिजेंस के बेसिस पर होता है. ये बस ग्लैमर के बारे में नहीं है. वरना तो मुंबई में इतने मॉडल हैं, मुझे गुड़गांव से बुलाया गया, कुछ तो होगा ही मुझमें.

अगर मेरा सेलेक्शन शो में बस ग्लैमर दिखाने की वजह से किया गया होता तो मुंबई में आपको बहुत सुंदर चेहरे मिल जाएंगे.

यामिनी ने बताया जब बिग बॉस में आने के लिए उन्हें कॉल आया तो उन्हें ये प्रैंक कॉल लगा. लेकिन जब यकीन हुआ प्रैंक नहीं है तो फूले नहीं समाईं.