'ड्रग्स लेते हैं, पार्टी करते हैं, ये सोचकर नहीं देते किराये पर घर', एक्ट्रेस हुई परेशान

1 Feb 2025

Credit: Yamini Malhotra

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से पॉपुलर हुईं यामिनी मल्होत्रा सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस को काफी समय से मुंबई में रहने के लिए किराए का घर नहीं मिल पा रहा है. 

यामिनी का खुलासा

अभी भी एक्ट्रेस घर ढूंढ रही हैं और काफी परेशान भी हैं. हाल ही में यामिनी ने बताया कि किस तरह मकान मालिक एक्टर्स को लेकर अपनी इमेज बनाकर रखते हैं. 

यामिनी ने कहा, "मकान मालिक को लगता है कि हम एक्टर्स ड्रग्स लेते हैं और पार्टियां करते हैं. कुछ लोग एक्टर्स को किराए पर घर देने के लिए राजी ही नहीं हैं."

"उन्हें लगता है कि स्ट्रगल अगर एक्टर कर रहा है तो मेंटल प्रेशर में आकर कहीं कुछ उल्टा-सीधा कदम न उठा ले. हम एक्टर्स कई बारी किराया नहीं देते, वो भी एक इन लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है."

"मैं समझती हूं, लेकिन ये सिर्फ 5 पर्सेंट एक्टर्स हैं जो ये सब करते हैं, वरना 95 फीसदी एक्टर्स तो हार्डवर्किंग होते हैं. क्राफ्ट को लेकर डेडिकेटेड होते हैं."

"मुंबई मेरी कर्म भूमि है. मैं यहां परफॉर्म करने और ऑडियन्स को एंटरटेन करने आई हूं. किसी तरह की निगेटिविटी में मुझे नहीं फंसना है."