23 Oct 2024
Credit: Instagram
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF 2, इंडिया की चौथी सबसे बड़ी फिल्म है. लेकिन उनकी पत्नी को राधिका पंडित को इस बात से कोई मतलब नहीं रहता कि उनकी फिल्म कैसी चल रही है.
यश ने बताया है कि उनकी पत्नी, काम को लेकर कभी सवाल जवाब नहीं करतीं. जबकि वो खुद भी कन्नड़ सिनेमा में एक्ट्रेस हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से यश ने अपनी पत्नी को लेकर बात की.
यश ने कहा, 'हम लिटरली एक साथ बड़े हुए हैं. मेरा पार्टनर होना आसान नहीं है, जब मैं करियर चॉइस और फैसलों को लेकर इतना वाइल्ड हूं.'
'पिछले कुछ साल बहुत क्रेजी रहे हैं. जब मैंने KGF में इतना टाइम इन्वेस्ट किया था. मैं बहुत लकी हूं कि राधिका मेरी पार्टनर हैं, वो मेरी ताकत हैं. हमारा इतने दिन से साथ होना बहुत बड़ा एडवांटेज है.'
यश और राधिका पहली बार 2007 में एक फिल्म सेट पर मिले थे. 'मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी'के सेट पर दोनों को प्यार होना शुरू हुआ और 2016 में इन्होंने शादी कर ली.
यश ने आगे कहा, 'वो मेरी दोस्त पहले हैं, पत्नी बाद में. शादी, बच्चे सब अपनी जगह हैं. लेकिन एक दोस्त और एक लाइफ पार्टनर के तौर पर, उन्हें पता है कि मैं क्या एन्जॉय करता हूं.'
'वो एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझसे कभी ये नहीं पूछा कि इस फिल्म से हमें क्या फायदा हुआ, या मैंने कितने पैसे कमाए. उन्होंने कभी नहीं पूछा कि मेरा फैसला अच्छा रहा या बुरा.'
'उन्हें बस एक बात से मतलब रहता है कि मैं खुश हूं या नहीं. वो सिर्फ एक चीज चाहती हैं अटेंशन और टाइम, जो मेरे लिए बहुत मुश्किल रहता है. लेकिन ये मेरी जिम्मेदारी है'
यश ने कहा कि वो फिल्मों के लिए, अपने गोल्स के लिए सबकुछ दांव पर लगाने के लिए रेडी रहते हैं. उनके परिवार ने इसमें उन्हें खूब सपोर्ट किया है क्योंकि सबको पता है वो इसी में खुश रहते हैं.
यश ने बताया कि राधिका उनसे बस एक सवाल करती हैं- 'अपने इस फैसले की वजह से इस बार कितने दिन घर से बाहर रहोगे? इस बार बाहर शूट करोगे, या यहीं रहोगे? मुझे कितना टाइम दोगे?'
यश ने बताया कि इसी वजह से वो अपने काम में पूरी तरह रिस्क ले पाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सच में बहुत लकी आदमी हूं.' यश अब गीतू मोहनदास की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगे.