31 Dec 2024
Credit: Social Media
'लगान', 'गंगाजल' और 'अपहरण' जैसी यादगार फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर यशपाल शर्मा को लोग उनके किरदारों से खूब पहचानते हैं.
2022 में उनकी हरियाणवीं फिल्म 'दादा लखमी' को नेशनल अवॉर्ड भी मिला. अब यशपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
वीडियो में दिख रहा है कि उनकी तस्वीर पर हार चढ़े हुए हैं, जैसे किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर पर चढ़ाए जाते हैं. और सामने लोग सफेद कपड़े पहने इस तरह बैठे हैं जैसे शोक मना रहे हों.
दरअसल, ये वीडियो उनकी किसी नई फिल्म के शूट का है. जिसमें यशपाल के किरदार की तेरहवीं का सीक्वेंस शूट करने की तैयारी चल रही है.
सेट पर लोग उनकी तस्वीरों पर फूलों का हार चढ़ाकर, टेप लगा रहे हैं. सामने एक्टर्स शोक की पोजीशन में तैयार हैं और शूट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
तभी यशपाल आते हैं और कहते हैं, 'क्या ज़माना आ गया है, मेरी तेरहवीं मना रहे हैं लोग... ये देखो. हद्द हो गई यार मतलब, जिंदा आदमी को... आत्मा हूं, मैं आत्मा हूं!'
यशपाल का वीडियो लोगों को मजेदार लग रहा है. जहां एक यूजर ने कमेंट किया- 'यशपाल सर ये मौका हर किसी को नहीं मिलता.' तो दूसरे ने लिखा- 'एक एक्टर को ये दिन भी देखने पड़ते हैं.'
यशपाल के एक फैन ने लिखा, 'इन सभी की उम्र आपको लग जाए.' तो एक फैन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- 'कोई बात नहीं भाई, 1 जनवरी को बर्थडे के साथ आपको फिर जिंदा कर लेंगे'