13 March 2025
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है जिसका वो इलाज भी करवा रही हैं. लेकिन इस बीच वो हिम्मत नहीं हार रही हैं.
हिना लगातार अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं और जल्द से जल्द ठीक होने के रास्ते पर भी हैं. उन्होंने अपने करियर में यूं तो कई यादगार काम किए हैं. लेकिन उनका पहला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ऑडियंस के बहुत करीब है.
इस शो से हिना को नाम, पैसा और काम भी भर-भरकर मिला. लेकिन शो के प्रोड्यूसर से हुई अनबन के कारण उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया जिससे फैंस निराश हो गए थे.
प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुद अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. अब दोबारा उन्होंने हिना खान से संबंधित कुछ खुलासे किए हैं जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस चौंक गए हैं.
राजन शाही का कहना है कि उनके शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की स्क्रिप्ट हिना खान को कास्ट करने से पहले बन गई थी. प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस के स्पा, वैक्सिंग, ब्लीचिंग सेशन, बाल और उनके एक्सटेंशन तक सभी चीज का खर्चा उठाया.
वो इस बात का ध्यान रखते थे कि हिना की रिहर्सल हर रोज होती रहे. राजन शाही ने ये भी कहा कि चैनल एक्ट्रेस को मेन लीड नहीं बनाना चाहता था लेकिन उन्होंने सभी से लड़कर हिना का सपोर्ट किया.
राजन शाही ने चैनल से वादा किया था कि अगर शो नहीं चल पाया तो वो उनके पैसे वापस कर देंगे. प्रोड्यूसर ने आगे ये भी कहा कि उनके और हिना के बीच जो कुछ भी हुआ, उसका असर उनकी दोस्ती पर कभी नहीं पड़ा.
बात करें शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की, तो इसकी शुरुआत हिना खान और करण मेहरा के किरदार अक्षरा और नैतिक से हुई थी. दोनों को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला और उसी की बदौलत शो आज भी 15 सालों से लगातार चलता आ रहा है.