'ये है मोहब्बतें' एक्टर को मिली 'सपनों की शहजादी', सीक्रेट रखा रिश्ता, की सगाई

28 Nov 2024

Credit: Abhishek Verma

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' फेम अभिषेक वर्मा ने गुपचुप सगाई कर ली है. गर्लफ्रेंड इदीत्री गोयल संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. 

दिव्यांका के 'बेटे' ने की सगाई

अभिषेक ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने इदीत्री को 'सपनों की शहजादी' का नाम दिया है.

इदीत्री ने सगाई में डार्क कलर का वेलवेट लहंगा पहना था, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था. इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया था. 

चोकर और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया था. हील्स और ओपन हेयर से लुक कम्प्लीट किया था. न्यूड मेकअप कर रखा था. 

वहीं, अभिषेक ब्लैक वेलवेट पैंट शर्ट पहनी थी, जिसके साथ नेहरू जैकेट कैरी की थी. जैकेट पर रेशम के धागे से कश्मीरी कढ़ाई हो रखी थी. 

एक फोटो में अभिषेक और इदीत्री दोनों ही अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते नजर आए. एक्टर ने बताया कि इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी है. 

इदीत्री और अभिषेक को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. पहली नजर में इदीत्री को अभिषेक काफी घमंडी लगे थे, लेकिन बाद में उनके विचार बदल गए.