29 Mar 2024
फोटो- अली गोनी
रमजान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में सिर्फ आम जनता ही नहीं, अपने घर पर स्टार्स भी इफ्तारी की पार्टी रख रहे हैं.
हाल ही में टीवी के पॉपुलर स्टार अली गोनी ने अपने जिगरी दोस्तों के लिए इफ्तारी पार्टी रखी. इसमें 'ये है मोहब्बतें' के स्टार्स भी शामिल हुए.
काफी समय बाद सीरियल के स्टार्स एक साथ आए और उनका री-यूनियन हुआ. अली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
अली के साथ गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन भी नजर आ रही हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों शादी कर लें. दोनों को साथ में कई साल हो चुके हैं.
इसके अलावा शहनाज गिल भी अपने भाई शहबाज के साथ अली और जैस्मीन की इफ्तारी पार्टी में पहुंचे. शहनाज ने 'जमाल कुदु' पर परफॉर्म भी किया.
सिर्फ इतना ही नहीं, मुनव्वर फारूकी भी इस इफ्तारी में आए थे. अली और जैस्मीन ने फोटोज शेयर कर अपना याराना फैन्स को दिखाया है.
अली ने जो फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, उनके कैप्शन में उन्होंने रेड कलर की हार्ट इमोजी बनाई है. यानी सभी उनके दिल के बेहद करीब दोस्त हैं.