20 AUG
Credit: Instagram
अनीता हसनंदानी ने 2021 में बेटे आरव का वेलकम किया था, इसके बाद से ही वो ब्रेक पर थीं, हालांकि एक्ट्रेस को कई ऑफर्स मिले लेकिन वो मॉम गिल्ट की वजह से उन्हें कर नहीं पाई.
अनीता ने बताया कि हर बार जब उन्होंने काम पर वापसी करने का सोचा तो उन्हें बेटे का ख्याल आया कि वो घर पर अकेले कैसे रहेगा. इस वजह से वो मना करती गईं.
अब एक्ट्रेस पांच साल बाद एक सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. हालांकि इस बीच वो छोटे-छोटे रोल में नजर आई थीं लेकिन उन्हें अपना कमबैक नहीं मानतीं.
अनीता ने कहा कि 2021 में मेरा बच्चा हुआ और मैंने सोचा कि मैं जल्द ही काम पर वापस आ जाऊंगी. लेकिन हर बार जब मुझे कोई ऑफर मिलता, तो मैं पीछे हट जाती.
क्योंकि मैं अपने बेटे आरव को घर पर छोड़कर लंबे समय तक बाहर नहीं रह पा रही थी. मैं खुद को दोषी महसूस करती थी. मुझे वापस अपने शेप में आने में एक साल लग गया.
जिसके बाद मैंने ऐसा काम करना शुरू कर दिया जिसमें ज्यादा समय की जरूरत नहीं थी. लेकिन फाइनली अब जब मेरा बेटा थोड़ा बड़ा हो गया है तो मैं वापस आ गई हूं.
मुझे एहसास हुआ है कि मां होने का गिल्ट कभी पूरी तरह से दूर नहीं होगा. काम से प्यार है तो आपको बस चीजों को बैलेंस करने की जरूरत है. समझना होगा ही.
इसी के साथ अनीता ने टीवी इंडस्ट्री में एक ही तरह के ट्रैक पर चल रहे सीरियल्स पर भी बात की और कहा कि लोग कुछ नया ट्राय नहीं कर रहे हैं.
घूम फिर कर मुझे भी वही वैम्प वाले रोल मिल रहे हैं. लेकिन इसमें मेकर्स की भी गलती नहीं है, वो उसे ही कास्ट करते हैं जिनसे दर्शक कनेक्ट करते हैं.