18 Sept 2024
Credit: Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और अब हर किसी को इनके घर नन्हे मेहमान के आने का इंतजार है.
हाल ही में दिव्यांका से मदरहुड को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि वो बेबी कब प्लान कर रही हैं?
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'देखिए समझदार को इशारा काफी है.'
'ये ऊपरवाले की देन है और ये एक कारण से कहा जाता है. तो जब ऊपरवाले की देन होगी, हम झोली फैलाकर कैच कर लेंगे.'
वहीं विवेक ने कहा कि 'देखिए इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते. इसपर हमारा कोई जोर नहीं है. ये भगवान का आशीर्वाद है.'
'तो जब होना होगा हो ही जाएगा.' दिव्यांका और विवेक ने साफ कर दिया है कि जब भगवान की मर्जी होगी, वो पेरेंट क्लब में शामिल हो जाएंगे.
दिव्यांका और विवेक की मुलाकात ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी, दोनों को शो पर ही प्यार हुआ और फिर 2016 में ये शादी करके एक-दूजे के हो गए.