एक्टर करण पटेल के पास नहीं काम? बोले- कहीं कास्ट‍िंग चल रही है तो बता दो

1  July 2024

Credit:  Social Media

करण पटेल एक समय पर टीवी के टॉप एक्टर्स में शुमार थे. उन्होंने 'ये हैं मोहब्बतें', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से' जैसे सुपरहिट शोज में काम किया है. 

करण ने मांगा काम...

कभी बैक टू बैक शोज करने वाले करण के पास आज कोई काम नहीं है. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए काम मांगना पड़ा है.

जी हां, करण पटेल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके कास्टिंग डायरेक्टर्स से काम मांगा है. उन्होंने लिखा- जनरल इलेक्शन्स अब खत्म हो चुके हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. 

दीपिका पादुकोण का क्यूटेस्ट बेबी बंप भी रिवील हो चुका है. नए मॉमी-डैडी को बहुत-बहुत बधाई.

...तो क्या अब हम काम पर वापस लौट सकते हैं? अगर कोई कास्ट कर रहा है तो प्लीज मुझे भी बताए.

बता दें कि करण पटेल को कई बार बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है. लेकिन करण ने कहा था कि वो कभी भी बिग बॉस में नहीं जाएंगे. 

करण ने शो को डर्टी और डिसरेस्पेक्टफुल बताया था. एक्टर को उनकी इस स्टेटमेंट पर काफी ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी. 

करण ने कहा था कि उनकी बात को गलत तरह से ले लिया गया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि जिस तरह शो में महिलाओं को बेइज्जत किया जाता है अगर कोई उनके सामने करे तो वो उस इंसान को थप्पड़ जड़ देंगे. 

बता दें, करण को लेकर कहा जाता है कि घमंड की वजह से उन्होंने अपना करियर खुद बर्बाद किया है. उनके खराब एटीट्यूड और बर्ताव की वजह से उन्हें काम मिलना बंद हुआ है. 

अब देखते हैं करण पटेल कब और किस शो में नजर आते हैं? उनकी वापसी कितनी सक्सेसफुल होती है.