'TV की बहू' ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड, डिलीवरी के बाद बढ़े वजन पर ट्रोल हुई, बोली- फर्क नहीं

19 May 2024

Credit: Credit Name

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना सिंह कुमारी एक्टिंग छोड़कर मदरहुड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस को बढ़े वजन से नहीं पड़ता फर्क 

शादी के पांच साल बाद मार्च में वो दूसरी बार एक बेटी की मां बनीं, जिसके बाद उनकी फैमिली पूरी हो गई है. 

डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस ने एक Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मां बनने के बाद लाइफ में आये बदलाव के बारे में बात की. 

एक्ट्रेस बताती हैं कि डिलीवरी के बाद मेरा वजन बढ़ गया है. मेरी एक दोस्त ने मुझसे  कहा कि मुझे वजन घटाना चाहिये.

मोहिना ने कहा कि खैर मुझे वजन घटाने की जल्दी नहीं है. मैं बढ़े वजन के साथ भी खुश हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि बाकी लोग क्या सोचते हैं. 

मोहिना रियल लाइफ में रीवा की राजकुमारी हैं. 2019 में उनकी शादी पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन सुयश रावत से हुई, जो उत्तराखंड कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज के बेटे हैं.

2022 में मोहिना कुमारी ने अपने पहले बेटे अयांश का दुनिया में स्वागत किया था. शादी और बच्चे होने के बाद मोहिना ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं.