रातोरात शो से निकाला-बर्बाद हुआ करियर, BB18 में बिगड़ी इमेज सुधारेगा ये 'शहजादा'?

26 SEPT

Credit: Instagram

कहते हैं आपकी एक गलती पूरे करियर को बर्बाद कर देती है. ऐसा ही कुछ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर शहजादा धामी के साथ हुआ.

कौन हैं शहजादा धामी?

सेट पर ऐसा अनप्रोफेशनल एटीट्यूड दिखाया कि मेकर्स ने तंग आकर रातोरात उन्हें शो से बाहर कर दिया था. वो खुद को सचमुच का शहजादा समझ बैठे थे.

 शो के लीड स्टार एक्टर की ऐसी फजीहत देख फैंस शॉक्ड थे. टॉप शो से निकाले जाना शहजादा के करियर पर एक दाग की तरह है. जिसे मिटाने की वो पूरी कोशिश में हैं.

अटकलें हैं शहजादा बिग बॉस 18 में दिखेंगे. अभी नाम ऑफिशियल तो नहीं हुआ है लेकिन उनकी रियल साइड और कहानी देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

'ये रिश्ता...' से निकाले जाने के बाद शहजादा किसी शो में नजर नहीं आए हैं. मेकर्स उनके बिहेवियर को देख उनके साथ काम करने से कतरा रहे हैं.

बिग बॉस एक्टर के लिए अपनी इमेज क्लीन करने का अच्छा जरिया साबित हो सकता है. साथ ही अपने करियर  को एक बार फिर से रिवाइव करने का मौका भी.

शहजादा ने शोबिज में 2020 में एंट्री की थी. स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगी' में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी. फिर सीरियल 'ये जादू है जिन्न का', 'छोटी सरदारनी', 'शुभ शगुन' में दिखे.

लेकिन पहचान शो 'ये रिश्ता...' में अरमान पोद्दार के किरदार से मिली. इंडस्ट्री में उन्हें 4 साल ही हुए थे कि अपने गलत बिहेवियर की वजह से निशाने पर आ गए.

शहजादा की लड़कियां दीवानी हैं. उनके किलर लुक्स पर वो मर मिटती हैं. फैंडम, चार्मिंग पर्सनैलिटी उन्हें बीबी हाउस का हीरो बना सकती है.