'ये रिश्ता...' एक्ट्रेस ने लिया ब्रेक, नहीं मिल रहा लीड रोल, बोली- नए शो के ऑफर...

6 June 2024

Credit: Shambhavi Singh

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जय सोनी की बहन के किरदार में नजर आने वाली शाम्भवी सिंह जल्द ही 'आखिरी दस्तक' में नजर आने वाली हैं.

एक्ट्रेस को मिला लीड रोल

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो सपोर्टिंग रोल्स करके थक चुकी हैं. लेकिन अब और नहीं. शो के मेकर्स ने उन्हें लीड रोल ऑफर किया है. 

शाम्भवी ने कहा- हम सपोर्टिंग एक्टर्स अब टाइपकास्ट नहीं होते हैं. टीवी एक ऐसी जगह है, जहां व्यूअर्स नए ताजा चेहरों से रूबरू हो सकते हैं. 

"मैंने नहीं सोचा था कि मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाऊंगी. लेकिन मैं आज लीड रोल कर रही हूं. मैं टाइपकास्ट नहीं हुई हूं. 2-3 साल बाद हर किसी को लीड रोल ऑफर होता है."

"'ये रिश्ता...' के बाद मुझे लीड रोल मिला. इसके लिए मैं कुश हूं. लेकिन इस बीच मैंने ब्रेक लिया. मैं अपने घर गई और सबसे मिली."

"मेरे लिए ये ब्रेक बहुत जरूरी था. मैं चार्ज हो चुकी हूं. मुंबई लौटकर मैं और मेहनत के साथ काम करने वाली हूं. मैंने 2 वेब शोज में और शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है."

"पर टीवी करना मुझे पसंद है. यहां मैं हर रोज कुछ न कुछ नया सीख रही हूं. मेरे लिए आज भी कुछ चीजें न्यू हैं. मेरा ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा होने वाला है."