8 Aug 2024
Credit: Sonali Verma
टीवी का पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 15 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. हालांकि, आजकल प्रसारित हो रहे एपिसोड्स में तीसरी पीढ़ी की कहानी को दिखाया जा रहा है.
पर साल 2009 में जब ये सीरियल आना शुरू हुआ था तो लोगों के बीच इसकी कास्ट को लेकर एक अलग ही प्यार और जुनून देखने को मिला था.
हाल ही में 14 साल बाद, शो की पहली पीढ़ी का रीयूनियन हुआ. इस दौरान की कई तस्वीरें 'छोटी बहू उर्फ गायत्री' ने शेयर की थीं.
इसमें स्टारकास्ट नेहा सरूपा बाबानी, निधि उत्तम, सोनाली वर्मा, मेधा जंबोटकर और आयुष विज नजर आए थे.
सोनाली और मेधा का एक अलग ही कनेक्शन है. दोनों की दोस्ती आज भी कायम है. मेधा ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें भाभी मां और छोटी बहू का बॉन्ड नजर आया.
फोटोज में साल 2010 और साल 2024 की जर्नी को बयां किया गया है. फैन्स इनकी बॉन्डिंग देख खुश हो रहे हैं. साथ ही फैन्स का कहना है कि भले ही दोनों इंडस्ट्री का हिस्सा न हो. पर दोस्ती सलामत है.
बता दें कि सोनाली विदेश में अपना घर बसा चुकी हैं. इनका एक बेटा है, जिसकी अमेरिका में रहकर परवरिश कर रही हैं. वहीं, भाभी मां उर्फ मेधा छोटे पर्दे से दूर हैं.
मेधा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- हम मिलते नहीं, बात नहीं करते, मगर तुम मेरी दोस्त, सोलमेट और रिश्तेदार हो गायू. बताओ, ये रिश्ता क्या कहलाता है?