TV की हिट जोड़ी का रोमांस, हीरोइन के चेहरे पर 12 बार किया KISS? फैंस हुए क्रेजी

7 AUG 2024

Credit: Social Media

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की लीड जोड़ी समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की केमिस्ट्री के क्या ही कहने.. दोनों जब साथ आते हैं दीवाना बना देते हैं.

अभीरा-अरमान का रोमांस

स्क्रीन पर उनके निभाए गए रोमांटिक मोमेंट्स हिट होते हैं. तीज स्पेशल शो 'ये तीज बड़ी है मस्त मस्त' में उनकी क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली.

एक वीडियो में अरमान (रोहित) ने लेडीलव अभीरा (समृद्धि) के चिन पर kiss किया. ये स्वीट इंटीमेट मोमेंट वायरल हो रहा है.

अगर आप ऐसा सोच रहे होंगे कि चिन पर kiss करके उनका रोमांस पूरा हो गया है, तो ऐसा नहीं है.

एक फैन का दावा है अरमान ने अभीरा के चेहरे पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 12 बार, अलग-अलग जगह पर kiss किया है.

अरमान लेडीलव को कभी गाल, माथे तो कभी चिन पर kiss करते हुए दिखे. दोनों की फायरिंग केमिस्ट्री ने फैंस को ट्रीट दी है.

आए दिन एपिसोड में अरमान अपनी लेडीलव को यूं ही पैंपर करते हैं. उनका यूं नाक पर तो कभी चिन पर kiss करना फैंस को स्पेशल लगता है.

तीज स्पेशल शो में दोनों ने साथ में रोमांटिक डांस किया और खाने के लजीज पकवान भी बनाए. ट्रैडिशनल आउटफिट में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.