सालों बाद परिवार संग ईद मना रहे 'ये रिश्ता' फेम मोहसि‍न, अगले साल हज पर जाने की तैयारी

17 June 2024

Credit: Instagram

मोहसिन खान TV इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से उन्हें फेम मिला और वो रातोरात स्टार बन गए.

मोहसिन ने दी ईद की बधाई

17 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाई जा रही है. मोहसिन के लिए भी इस बार की ईद स्पेशल है, क्योंकि वो परिवार के साथ हैं.

एक्टर अपने भांजे-भांजी के साथ पहली बार ईद मना रहे हैं. घर की बनी सेवइयां और बिरयानी खाने को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं.

ईटाइम्स से बातचीत में मोहसिन ने कहा,'ईद पर सारा परिवार और दोस्त साथ होते हैं. साथ में सेलिब्रेट करते हैं. बचपन से हमने बुजुर्गों से समझा है दान करना क्यों जरूरी है.'

एक दशक पहले मैंने परिवार संग उमराह किया था. अगले साल तक मैं परिवार संग हज पर जाने की सोच रहा हूं.

मोहसिन के मुताबिक, वो हमेशा से समाज के लिए कुछ करना चाहते थे. जैसा कि उनके नाम का मतलब है देने वाला, उस पर अमल करना चाहते हैं.

लोगों की मदद करना उनका गोल रहा है. भविष्य में वो जरूरतमंदों के लिए स्कूल और क्लीनिक खुलवाना चाहते हैं. NGO खोलने की उनकी प्लानिंग है.

वर्कफ्रंट पर, एक्टर 2016 से 2021 तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा रहे. उन्होंने वेब शो 'जब मिला तू' से OTT डेब्यू किया.