16 साल छोटी एक्ट्रेस संग शादी रचाएगा टीवी का फेमस हीरो? पापा हुए एक्साइटेड, बोले- बस जल्दी...

19 May 2024

Credit: Instagram

हर्षद चोपड़ा टेलीविजन के बड़े और टैलेंटेड स्टार हैं. आखिरी बार उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में अभिमन्यु की भूमिका में देखा गया था.

शादी करने जा रहे हर्षद?

शो में उनके अपोजिट प्रणाली रठौर थीं. सेट पर साथ काम करते-करते दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद इनके अफेयर के चर्चे भी हुए.

हालांकि, इंटरव्यू में दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. वहीं अब एक्टर की शादी की चर्चा होने लगी है.

ABP को दिये इंटरव्यू में एक्टर के पापा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनका बेटा आखिरकार बड़ा हो गया है?

इस पर उन्होंने कहा कि 'मेरा बेटा हमेशा मेरे लिये एक बच्चा रहेगा. लेकिन बेटे के चेहरे पर आई सफेद दाढ़ी बता रही है कि उसे शादी कर लेनी चाहिये.' 

हर्षद के पिता ने कहा कि वो बेटे की शादी को लेकर एक्साइटेड हैं और जल्द ही उन्हें दूल्हा बनते देखना चाहते हैं. वहीं हर्षद  पिता की बातों पर हंसते हुए दिखे.

प्रणाली से पहले हर्षद का नाम अदिति गुप्ता, जेनिफर विंगेट और सृति झा समेत कई एक्ट्रेसस संग भी जुड़ चुका है. टीवी पर एक्टर को 'ममता', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'बेपनाह' और 'धर्मपत्नी' जैसे शोज के लिये जाना जाता है.