1 Aug 2024
Credit: Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस हिना खान काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं.
एक्ट्रेस को स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. वो काफी दर्द में हैं. उनका इलाज चल रहा है.
पहली कीमोथेरेपी सेशन के बाद हिना खान को अपने बाल काटने पड़े थे. उन्होंने फिर अपने ही कटे बालों की विग बनाकर पहनी थी.
लेकिन अब हिना कैंसर ट्रीटमेंट की उस स्टेज पर पहुंच चुकी हैं, जब उन्हें अपने बचे हुए बालों को भी त्यागना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवाना लिया है.
हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बता रही हैं कि बचपन से ही उन्हें शॉर्ट हेयर रखने का शौक था, लेकिन कभी रख नहीं पाईं.
लॉन्ग हेयर के साथ ही उन्होंने कूल लुक अपनाया. पर कैंसर के चलते वो बालों के झड़ने से परेशान हो गई थीं. इसलिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है.
हिना कहती हैं कि 'इस वक्त मेरे लिए मेंटल हेल्थ बहुत जरूरी है. अगर मेरी मेंटल ठीक रहेगी, तो मैं फिजिकली फिट रहूंगी. मैं बार-बार झड़ते बालों को नहीं देख सकती थी.'
'इसलिए मैंने सिर मुंडवा लिया. यकीन मानिए इससे कुछ नहीं बदलेगा. आप पहले जितनी खूबसूरत हैं. बस खुद को वैसे अपनाइए, जैसी आप हैं.'
हिना दर्द में जिस तरह हिम्मत बनाए हुए हैं. वो देखकर उनके फैन्स इमोशनल हो रहे हैं. हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.