13 Sept 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस कांची सिंह को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ससुराल सिमर का' जैसे पॉपुलर शोज में सपोर्टिंग रोल निभाने के लिए जाना जाता है.
2021 में आखिरी बार उन्हें 'किचन चैंपियन' शो में देखा गया था. कांची प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के दौरान वो अपने ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा को दिल दे बैठी थीं. दोनों कई साल तक रिलेशन में रहे, लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया.
कांची ने पहली बार अपने और रोहन के ब्रेकअप पर बात की. Telly Talk संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हमने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया.'
'लेकिन ठीक है, रिश्ता नहीं चला. अलग होने के बाद भी एक-दो बार हम पार्टी में मिले. वो मेरे साथ अच्छा था. मैं उसके साथ अच्छी थी.'
'फिलहाल मैं सिंगल हूं और अपने करियर फोकस करना चाहती हूं. रोहन और मेरे मन में एक-दूसरे के लिए कोई बुरी फीलिंग नहीं है.'
'अगर फ्यूचर में मुझे उनके साथ काम पड़ा, तो कोई दिक्कत नहीं है.' कांची ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता...' में रोहन मेहरा की कजिन गायत्री का रोल निभाया था.
शो में भाई-बहन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने वाले रोहन और कांची 2021 में ब्रेकअप करके अलग हो गए.