15 Sept 2024
Credit: Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रणाली राठौड़ अपने नए शो 'दुर्गा' को लेकर हेडलाइंस में हैं. इन दिनों वो लगातार अपने नए शो को प्रमोट करती दिख रही हैं.
इस दौरान उनसे उनके को-एक्टर हर्षद चोपड़ा संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया. ये भी पूछा गया कि क्या वो हर्षद से शादी करने वाली हैं?
TOI संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मैं और हर्षद अच्छे दोस्त हैं. लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है में हमारी केमिस्ट्री इतनी अच्छी थी, लोगों को लगा हमें रियल लाइफ में भी साथ आना चाहिए.'
'पर हम अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ना तो हम रिलेशनशिप में हैं और ना ही शादी कर रहे हैं. मैं जब अपने और हर्षद के छोटे-छोटे एडिटेड क्लिप देखती हूं, तो अच्छा लगता है.'
'हमारी शादी को लेकर जो बातें हुईं वो सिर्फ अफवाह है. पहले मैं इन अफवाहों को सुनकर बहुत परेशान होती थी, लेकिन अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'
'मैं फैन्स की भावनाओं को समझती हूं. मैं भी जब के-ड्रामा देखती थी, तो मुझे भी अपने फेवरेट पेयर को देखकर खुशी मिलती थी. मैं उनके BTS वीडियोज भी देखती थी.'
'फैन्स हमें बहुत प्यार करते हैं और मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं, लेकिन हमारी शादी नहीं हो रही है.'