TV कपल ने मुंबई में खरीदा सपनों का महल, की गृह प्रवेश पूजा, पत्नी बोली- पहला आशियाना

17 June 2024

Credit: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के स्टार रोहित पुरोहित (अरमान) ने फैंस को गुडन्यूज ही है. उन्होंने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है.

रोहित-शीना का नया घर

रोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने ये घर खरीदा है. कपल ने इंस्टा पर गृह प्रवेश की फोटो शेयर की है.

शीना ने कैप्शन में लिखा- बर्थडे, गृह प्रवेश, फैमिली टाइम और फादर्स डे, जब सभी इवेंट्स एक ही दिन हो, बहुत खुश हूं मुंबई में हमारा पहला आशियाना.

शीना का कहना है ये उनका ड्रीम होम है. उन्होंने पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें कपल बेहद खुश नजर आ रहा है.

फैमिली के साथ शीना की फोटोज सामने आई हैं. कई तस्वीरों में वो और रोहित पुरोहित पूजा करते हुए नजर आते हैं.

शीना शरारा सूट में हैं. वहीं रोहित ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखे. फैंस ने कपल को नया घर खरीदने के लिए ढेरों बधाई दी है.

शीना भी एक्टिंग फील्ड से हैं. वो 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'थपकी प्यार की', 'अर्जुन', 'खिड़की',' प्यार तूने क्या किया' समेत कई फिल्मों में दिखी हैं.

रोहित और शीना टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. उन्होंने 6 साल डेट करने के बाद 2019 में शादी की थी.

टीवी शो 'अर्जुन' के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी. तबसे वो एकसाथ हैं. दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार होने के बाद उन्होंने शादी की.