26 MAR 2025
Credit: Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर सचिन त्यागी ने दूसरे धर्म की एक्ट्रेस रक्षंदा खान से लव मैरिज की थी. कपल अपनी लाइफ में बहुत खुश है.
दोनों ही एक दूसरे के धर्म की बहुत इज्जत करते हैं. रक्षंदा दिवाली-होली मनाती हैं तो वहीं सचिन पत्नी के साथ रमजान सेलिब्रेट करते हैं और रोजा रखते हैं.
हालांकि सचिन के लिए ऐसा करना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है. इस बारे में उन्होंने टेली मसाला से बातचीत की और बताया कि उनके लिए दोनों धर्मों में कोई फर्क नहीं है.
सचिन ने बताया कि 30 दिन तक भूखे-प्यासे रहना वो भी मुंबई के इस उमस वाले मौसम में, मुश्किल है. पता नहीं किस तरह दुनिया एक-दूसरे में अंतर देखती है. जब हम ऐसे मौकों पर एक साथ मिलते हैं, तो हर कोई खुश होता है.
सचिन आगे बोले- पहले बहुत आश्चर्य होता था. जो मेरी सबसे गहरी याद है, वो ये कि बड़ा अविश्वसनीय लगता था कि 30 दिन तक कोई ऐसा कैसे कर सकता था. और अब तो मेरे घर में ही होता है.
उनके (रक्षंदा) साथ मैं भी रोजा रख लेता हूं. लेकिन कभी-कभी मुझसे भी नहीं रहा जाता. कभी मुझसे नहीं हो पाता है लेकिन फिर लगता है कि वो नहीं खा रही हैं और मैं खा लूं. अच्छा नहीं लगता.
अहमियत ये रखता है कि आप जो भी मन से करने लगो, प्यार और विश्वास के साथ सब हो जाता है. पहले-पहले सब दिक्कत देता है. जो अकीदा है, उसके बारे में तो ऐसा कहते हैं कि अकीदा हो तो आदमी पानी पर भी चल सकता है.
तो ये तो बिना पानी के 12-13 घंटे बिताने वाली बात है. बहुत मुश्किल है. बहुत-बहुत मुश्किल है. लेकिन जहां विश्वास हो, वहां पहाड़ तोड़-तोड़कर सड़के बनाई है. दिन तो काट ही लेते हैं लोग.
रक्षंदा और सचिन की 2008 में शो कहीं कहीं प्यार कहीं कहीं यार के सेट पर मुलाकात हुई थी. इसके बाद प्यार हुआ और 15 मार्च 2014 को मुंबई में दोनों ने शादी रचा ली थी.