16 Sep 2024
Credit: Harshad Chopra
पॉपुलर एक्टर हर्षद चोपड़ा फैन्स के बीच काफी बड़ा नाम रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स से वो अपने चाहने वालों का दिल बहलाते भी नजर आते हैं.
हर्षद कुछ भी पोस्ट करें, वो वायरल होनी पक्की रहती है. 6 महीने बाद हर्षद ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए एक्टर ने उन लोगों के बारे में बताया है जो बुरे वक्त और मुश्किल घड़ी में उनके साथ नहीं खड़े रहे.
हर्षद ने लिखा- मुश्किल, टफ और डिस्टर्बिंग जो भी लगता है, वो आपके लिए अच्छा ही होता है, क्योंकि वो समय आपके लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं.
"ये मैं तब-तब रियलाइज करता हूं, जब-जब मैं अपने वक्त को पीछे मुड़कर देखता हूं. लोग, जिनका मेरी लाइफ में कोई न कोई रोल रहा है, वो आज मेरे साथ इतनी अच्छी तरह बर्ताव करते हैं."
"उन्हें देखकर मैं कई बार सोचता हूं कि क्या ये वही लोग हैं जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ कभी खड़े नहीं रहे. क्या ये सब इनका करना प्लान्ड था. या मेरी किस्मत में ऐसे लोग मिलने लिखे थे."
"जब कुछ भी परफेक्ट नहीं दिखता था, अच्छा नहीं लगता था, ये लोग कभी मेरे साथ खड़े नहीं रहे. आज जब मैं कहीं पहुंच चुका हूं तो मेरे साथ ऐसे घुल-मिल रहे हैं जैसे पता नहीं कितना जानते हैं."
"मैं शुक्रिया कहूंगा उन लोगों का जो साथ रहे, जबकि मैं कभी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ. आप सभी का दिल से धन्यवाद."