जब ह‍िना खान का हुआ मेकओवर, प्रोड्यूसर ने दांव पर लगाए 40 लाख, तब बनी थीं 'अक्षरा'

20 FEB 2025

Credit: Instagram

प्रोड्यूसर राजन शाही ने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से हिना खान को टीवी इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. अक्षरा सिंह के किरदार से वो हाउसहोल्ड नेम बन गई थीं.

हिना पर नहीं था भरोसा

उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें हिना की सिर से लेकर पैर तक ग्रूमिंग करनी पड़ी थी. बावजूद इसके चैनल ने साफ इनकार कर दिया था. लेकिन फिर राजन की जिद्द के आगे वो भी हार गए थे. 

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राजन शाही ने कहा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो कि स्क्रिप्टिंग हम पहले से ही कर रहे थे. हमने चैनल को बताया नहीं था. 

हिना को स्पा में भेजते थे, मतलब हर चीज के लिए वैक्सिंग, ब्लीचिंग हर चीज के लिए. यहां तक कि 12 दांतों के गैप फिल करवाना. 

बालों के एक्सटेंशन करवाए, हिना से रोज रिहर्सल करवाते थे. आरिफ का काम था कि उनको रात में उनकी बुआ के घर छोड़ना. टिफिन तक पैक करके देते थे. 

राजन ने बताया कि ये रोज का रूटीन होता था. ढाई तीन महीने तक हिना की ग्रूमिंग चलती रही. मैंने हिना के साथ पहला मॉक शूट किया और स्टार चैनल को भेजा. 

इसके बाद स्टार ने मुझे ऑफिशियल मेल भेजा, जो मेरे पास आज भी है. हम आपके इस आउटडोर को स्पॉन्सर नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने मुझे शो के लिए 40 लाख का बजट दिया. 

राजन आगे बोले- मैंने सबकुछ बहुत ग्रैंड सिर्फ गणगौर एपिसोड के लिए प्लान किया हुआ था. बड़ा-सा सेट, 10 हाथी, 3 ऊंट, हजारों जूनियर आर्टिस्ट. और ये सिर्फ हिना के इंट्रोडक्शन के लिए था.

तो मैंने उन्हें कहा कि ये मेरे रिस्क पर होगा. बाद में जो भी हुआ, लेकिन हिना आज भी मानती है कि राजन जी ने उसे एंडोर्स किया था जब चैनल ने मना कर दिया था. 

क्योंकि मैंने कह दिया था कि करेगी तो यही करेगी, मैं आपको 40 लाख वापस कर दूंगा, शो बंद कर दूंगा, लेकिन अक्षरा का रोल तो हिना ही करेगी.    

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के सबसे ज्यादा चलने वाले शो में शुमार है. इसमें कई लीप्स आए लेकिन बावजूद इसके, ये टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है.