शादी के 5 साल बाद पापा बनेगा एक्टर, परिवार ने डाला प्रेशर? बोला- मेरी मां-पिता को...

10 June 2024

Credit: Social Media

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर रोहित पुरोहित रियल लाइफ में एक बेहतरीन पति हैं. एक्टर अपनी पत्नी शीना बजाज संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं

कब पिता बनेगा एक्टर?

रोहित अपनी पत्नी शीना से पहली बार साल 2012 में टीवी शो 'अर्जुन' के सेट पर मिले थे. दोनों की दोस्ती हुई और प्यार हो गया. कपल ने फिर डेटिंग के बाद 2019 में शादी करके घर बसा लिया. 

अब ईटाइम्स संग बातचीत में रोहित ने पिता बनने पर बात की है. रोहित से पूछा गया कि क्या उनपर परिवार की तरफ से बेबी प्लानिंग करने का कोई प्रेशर है?

इसपर एक्टर ने कहा- मैं इसे प्रेशर नहीं कहूंगा, लेकिन हां मेरे पेरेंट्स मुझसे बेबी की उम्मीद करते हैं, क्योंकि अब उन्हें वही चाहिए.

मेरे डैड रिटायर हो चुके हैं और मेरी मां एक हाउसवाइफ हैं. वो जयपुर में रहते हैं, इसलिए वो चाहते हैं कि मैं फैमिली आगे बढ़ाऊं.

लेकिन ऐसा एक बार हुआ है, जब हमारे ऊपर फैमिली शुरू करने का प्रेशर था. उनकी उम्मीदें प्रेशर में बदल गई थीं, लेकिन अब हम एक जैसा सोचते हैं.

वो अब इस बात को समझते हैं कि हमें अभी थोड़ा वक्त चाहिए और हम पहले जिंदगी में कुछ अचीव करना चाहते हैं.

इसलिए अब वो किसी तरह का प्रेशर नहीं डालते. उन्होंने बेबी प्लानिंग का फैसला हमारे ऊपर छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि ये तुम्हारी जिंदगी है. ये भी तुम फैसला करो कि तुम्हें फैमिली कब शुरू करनी है. कोई प्रेशर नहीं है.