'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो ने कई एक्टर्स को नई पहचान दी है. इन्हीं में से लता सभरवाल भी हैं.
7 दिन तक भूखी रहीं अक्षरा की मां
सीरियल में लता ने 'अक्षरा' की मां 'राजश्री' का रोल अदा किया था. लता टेलीविजन का पॉपुलर नाम हैं, जो इन दिनों टीवी से दूर, सोशल मीडिया के करीब नजर आती हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बता रही हैं कि उन्होंने सात दिन तक अनाज नहीं खाया.
लता आयुर्वेद की एसिडिटी डाइट पर थीं, जिसकी वजह से उन्हें अनाज खाने की इजाजत नहीं थी.
साढ़े सात दिन के इंतजार के बाद लता ने खिचड़ी खाई और मन खुश से भर गया.
वो बताती हैं, मैं आयुर्वेद की एसिडिटी डाइट चल रही थी. इस वजह से आज मुझे खिचड़ी की वैल्यू समझ आ रही है. खिचड़ी खाकर मन खुश हो गया.
एक्ट्रेस को खिचड़ी खाता देखा. फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, मैम हमें भी पूछ लीजिए. वहीं कई फैंस का कहना है कि वो उन्हें पर्दे पर मिस कर रहे हैं.
लता सभरवाल टेलीविजन के साथ 'इश्क विश्क', 'विवाह', 'प्रेम रत्न धन पायो' और 'भूल भुलैया 2' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.