तलाक के बाद भी पति संग कायम इस एक्ट्रेस की दोस्ती, बताया कैसे बेटे की कर रहीं परवरिश

18 June 2024

Credit: Social Media

'ये रिश्ता का कहलाता है' एक्ट्रेस श्रुति उल्फत टीवी का बड़ा नाम हैं. लेकिन एक्ट्रेस प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

तलाक के बाद कैसे जी रही एक्ट्रेस

दरअसल, श्रुति उल्फत का उनके पति संग तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस ने साल 1997 में आलोक उल्फत से शादी रचाई थी, लेकिन 20 साल बाद 2017 में उनका तलाक हो गया था. 

श्रुति का एक बेटा भी है, जो तलाक के बाद उन्हीं के साथ रहता है. तलाक के सालों बाद एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. 

 ईटाइम्स संग बातचीत श्रुति ने कहा कि तलाक के बाद भी एक्स हसबैंड संग उनके रिश्ते बिगड़े नहीं हैं, बल्कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. 

एक्स हसबैंड के बारे में श्रुति बोलीं- मेरी मेरे एक्स हसबैंड संग जर्नी काफी ब्यूटीफुल रही है. हमने साथ में पति-पत्नी के तौर पर काफी खूबसूरत वक्त बिताया है. 

लेकिन कई बार ऐसी चीजें बीच में आजाती हैं, जो नहीं होनी चाहिए. ऐसे में अलग रहना ही बेहतर होता है.

मेरा बेटा कभी मेरे घर रहता है कभी अपने पापा के घर. मेरे एक्स हसबैंड मेरे घर की सामने वाली बिल्डिंग में रहते हैं.

हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली हैं. हम बेटे को लेकर एक दूसरे से चीजें डिस्कस करते हैं. हम बेटे के बारे में हमेशा साथ में बातचीत करते हैं. 

हम साथ में कॉफी पर जाते हैं, फिल्में देखते हैं. मैंने कभी ये नहीं कहा कि मेरा बेटा अपने पिता से नहीं मिल सकता या फिर वो किस दिन मिल सकता है. 

 मैंने अपने बेटे को आजादी दी है कि वो जब चाहे तब अपने पिता से मिलने जा सकता है. 

श्रुति आगे बोलीं- एक मां होने के नाते जितना मैं कर सकती हूं उतना अपने बेटे के लिए करती हूं. लेकिन एक बच्चे की ग्रोथ में उसके पिता का भी अहम रोल होता है. 

श्रुति उल्फत की बात करें तो वो जमाई राजा, नामकरण, ससुराल गेंदा फूल 2, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं.