19 June 2024
Credit: Sonali Verma
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली सोनाली वर्मा उर्फ अक्षरा की सास शादी के बाद विदेश जा बसी हैं.
दरअसल, सोनाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कमबैक पर बात की. उन्होंने कहा कि जब भारत छोड़कर शादी के बाद वो अमेरिका आईं तो उन्हें लगा नहीं कि वो दूसरे देश हैं.
करीब 5 साल सोनाली ने सीरियल में काम किया था. पर जब शादी तय हुई तो उन्होंने छोटे पर्दे से छोड़ घर बसाने का सोचा. परिवार और बेबी प्लानिंग के बारे में सोचा.
सोनाली ने यूएस बेस्ड एनआरआई सचिन सचदेवा से शादी रचाई थी. साल 2013 से वो अब तक विदेश में ही सेंटल हैं. सोनाली ने कहा- टीवी इंडस्ट्री क्या, दोस्त, परिवार और पूरी जिंदगी को छोड़कर मैं यहां आ गई.
"मैंने अपने दिमाग में सिर्फ एक बात ये रखी कि मैं यूएस नहीं बल्कि एक दूसरे शहर आई. इसलिए तो यहां इतने सालों से सर्वाइव कर पा रही हूं."
"साल 2003 में मैंने छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था. मैंने कुछ 3 सीरियल्स किए, लेकिन पहचान मुझे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली."
"मुझे ऑफर्स अब तो नहीं आते हैं. न ही मैं अभी कमबैक का प्लान कर रही हूं, क्योंकि बेटा छोटा है. उसकी परवरिश मेरे लिए जरूरी है."