परफॉर्मेंस के बाद 3 दिन तक ये खास पकवान खाते हैं हनी सिंह, बोले- पकाना भी आता है

21 Feb 2025

Credit: Honey Singh

म्यूजिक के अलावा यो यो हनी सिंह एक और चीज को लेकर पैशनेट हैं. वो है खाना. शनिवार से हनी सिंह का मिलिनेयर टूर शुरू हो रहा है जो स्टेज आजतक कॉन्सर्ट के अंतरगत होने वाला है. 

हनी सिंह ने कही ये बात

हाल ही में इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया कि उन्हें दिल्ली का स्ट्रीट फूड काफी पसंद है. खासकर बटर चिकन. हनी सिंह की पैदाइश दिल्ली की है. 

"मुझे खाने के साथ खूबसूरत महिलाओं और फैंसी कारों का बहुत शौक है. दिल्ली में जो खाना मिलता है, मुंबई में वो खाने के लिए हम तरस जाते हैं."

"पर एक जगह है जो मेरी मुंबई में पिछले 13 सालों से फेवरेट बनी हुई है. जब भी मैं मुंबई आता हूं तो खाना खाने के लिए उस जगह जरूर जाता हूं."

हनी सिंह केवल खाना को खाना ही पसंद नहीं करते पर पकाना भी पसंद करते हैं. बनी सिंह ने कहा- मैं एक अच्छा कुक भी हूं. पर साल में केवल एक ही बार कुक करता हूं. 

"परेशानी ये है कि मैं खुद से सबकुछ करता हूं. सामान खुद खरीदता हूं, सब्जियां खुद काटता हूं और फिर डिश को खुद ही पकाता भी हूं."

जब हनी सिंह से उनके कम्फर्ट फूड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बटर चिकन बहुत पसंद है. शो से पहले या बाद में वो बटर चिकन ही खाते हैं वो भी लगातार तीन दिन तक.